Madhya Pradesh

अलीराजपुर के लोगों के चेहरे का निखार, उनका आत्म-विश्वास को देखकर मन गदगद: विजयवर्गीय

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अलीराजपुर जिले में भगोरिया महोत्सव में शामिल हुए

– भगोरिया महोत्सव में शामिल होना मेरे लिये गर्व की बातः कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को अलीराजपुर जिले में भगोरिया महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अलीराजपुर आकर भगोरिया महोत्सव में शामिल होकर में गर्व का अनुभव कर रहा हूँ। भगोरिया महोत्सव में उन्होंने कहा कि लोगों के चेहरे का निखार उनके आत्मविश्वास को देखकर मन गदगद है।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि अलीराजपुर ने पिछले 20 वर्षों में तरक्की की नई ऊॅचाईयों को छूआ है। आज लोगों के पक्के मकान है, घर-घर तक जल पहुंच रहा है, आज जिले के किसान साल में 3–3 फसलें लें रहे है, ये स्थिति पिछले 20 वर्षों में बदली है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों को धरातल तक लाने के लिए मंत्री नागर सिंह चौहान ने मेहनत की है। उन्होंने बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से अलीराजपुर आ रहे है। राज्य सरकार के प्रयासों से पलायन पहले की तुलना में कम हुआ है, सम्पन्नता बढ़ी है और जनजातीय अंचल के नागरिकों के अंदर आत्म-विश्वास का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के भगवान बिरसा मुंडा के योगदान एवं कार्यों को विश्व स्तर तक पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगातार किया जा रहा है। भगोरिया महापर्व उल्लास के साथ मनाया जाता रहे इसके लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है।

भगोरिया महापर्व में मंत्री विजयवर्गीय एवं राज्य मंत्री गौतम टेटवाल का स्वागत जनजातीय संस्कृति को परिलक्षित करती हुई जैकेट और साफा पहनाकर मंत्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद अनिता नागर सिंह चौहान द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top