Bihar

गोपालगंज में मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी,334 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की तैनाती

गोपालगंज में मोहर्रम को लेकर बैठक

गाेपालगंज , 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में मुहर्रम त्यौहार को लेकर गया जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ये त्यौहार मनाया जाए इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। त्यौहार के पूर्व से ही जिला प्रशासन सतर्कता बरत रही है। जिले भर में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है। असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। मुहर्रम के दौरान जिले में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 334 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती गई है।बुधवार को मोहर्रम की ताजिया निकालने को लेकर निर्धारित किए गए स्थानों पर दंडाधिकारियों के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पर्व के दौरान निकलने वाला ताजिया को देखते हुए शहरी क्षेत्र में भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा उन तमाम स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात किए गये हैं जहां पर्व के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस पर्व को देखते हुए जिले में चिन्हित किए गए स्थानों पर 334 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है। हरेक इलाके में पर्व को देखते हुए पुलिस को पैनी नजर रखने का आदेश दिया गया है। इस पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक ने संयुक्त रूप से आदेश जारी कर आम लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है। पर्व को लेकर जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top