Madhya Pradesh

शिवपुरी में हुआ सुरक्षा जवान भर्ती कैंप का आयोजन, 42 युवा चयनित

शिवपुरी जनपद में किया गया था आयोजन

शिवपुरी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु आज जनपद पंचायत शिवपुरी में सुरक्षा जवान भर्ती कैंप आयोजित किया गया। इस शिविर में 158 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया। जिसमें मापदंड के बाद जीडीएक्स ग्रुप के भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा ने 42 युवाओं का चयन किया।

यह कैंप आजीविका मिशन के डीएम स्कील तृप्ति राय, ब्लॉक मैनेजर देवेन्द्र शर्मा, सहायक प्रबन्धक जितेंद्र श्रीवास्तव, समर्थ भारद्वाज, अनुराग द्विवेदी एवं तरुण कुशवाह, अजय बाथम एवं समस्त आजीविका मिशन स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

चयनित युवाओं को जी.डी.एक्स ट्रेनिंग सेंटर एन.आई.एम.टी कैंपस परीचौक नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ मध्यप्रदेश के इंदौर, पीथमपुर, भोपाल, देवास, अनूपपुर, में 13500 से 18000 तक के मासिक वेतन के साथ-साथ 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी दी जाएगी। साथ ही पीएफ, पेंशन जीवन बीमा, राज्य चिकित्सा बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख 50 हजार तक मेडिकल की सुविधा, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रणजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top