नई दिल्ली, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा की सूचना के बाद पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं, पुलिस की सख्ती के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे व गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया। ऐसे में आने-जाने वाले लोगों को काफी
परेशानी हो रही है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह राजमार्ग पर लोगों के एकत्र होने की सूचना मिली। सड़कों पर किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, गाजीपुर बॉर्डर के पास एक्सप्रेस-वे पर बैरिकेड्स के कारण भारी जाम लग गया है। पुलिसकर्मी एक-एक गाड़ियों की जांच के बाद आगे भेज रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी