Jammu & Kashmir

किश्तवाड़ में ग्राम सुरक्षा समीति के दो ग्राम सदस्यों की हत्या के बाद सुरक्षा बढ़ी 

किश्तवाड़ में ग्राम सुरक्षा समीति के दो ग्राम सदस्यों की हत्या के बाद सुरक्षा बढ़ी

किश्तवाड़, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों द्वारा ग्राम सुरक्षा समीति के दो ग्राम सदस्यों की हत्या के बाद किसी भी अन्य दुर्घटना को रोकने के लिए उनके घरों के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकवादियों के क्रूर हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया हुआ है। ग्राम रक्षा रक्षक किश्तवाड़ जिले के ओहली-कुंटवाड़ा गांव के निवासी थे।

इससे पहले ग्राम सुरक्षा समीति के दो ग्राम सदस्यों अहमद और कुलदीप कुमार के पार्थिव शरीर ओहली-कुंटवाड़ा गांव में उनके घरों में लाए गए। शुक्रवार को जम्मू कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना द्वारा गहन संयुक्त तलाशी अभियान के बाद ओहली कुंटवाड़ा के जंगली इलाकों में दोनों के शव बरामद किए थे। जिसके बाद से आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का क्षेत्र में अभियान जारी है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को आतंकियों ने किश्तवाड़ में ग्राम सुरक्षा समीति (वीडीजी) के दो सदस्यों की हत्या कर दी थी।। मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। वे जंगल में अपने मवेशी चराने गए थे।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top