Haryana

पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार बाइक लूटी

पानीपत, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत के कस्बे बापौली में लूटपाट का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां महज बाइक छीनने के लिए बदमाशों ने देसी कट्टे से सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश बाइक लूटकर फरार हो गए।

मामले की शिकायत पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में अवनीश ने बताया कि वह गांव गोयला खुर्द का रहने वाला है। वह मित्तल मेगा मॉल पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। 17 मार्च को वह अपने ताऊ अमरसिंह निवासी गोयला खुर्द की बाइक को लेकर अपनी ड्यूटी पर गया था।

ड्यूटी खत्म होने के बाद वह बाइक को लेकर अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में जब वह बापौली एक फाइनेंस कंपनी के पास पहुंचा, तो दो नौजवान लड़के बाइक पर वहां आए। उन्होंने वहां आते ही उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ा दी। इसके बाद उन्होंने वहां रुकते ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अपने हाथ में लिए हुए देसी कट्टेस से उस पर वार किया और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top