West Bengal

पिकअप वैन की टक्कर में सुरक्षा गार्ड की  मौत

accident

जलपाईगुड़ी, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । होटल में खाना खाने गये एक सुरक्षा गार्ड की शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। मृतक का नाम अमल पाल (58) है। वह बालुरघाट का निवासी है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अमल पाल बलराम के पावर ग्रिड संलग्न इलाके में एक गोदाम में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था। वह रोजाना की तरह होटल में खाना खाने जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वैन ने अमल को टक्कर मार दी। जिससे अमल की मौके पर मौत हो गयी।

लोगों का आरोप है कि उस गोदाम के सामने ज्यादातर समय बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी रहती हैं। नतीजतन आम लोगों को ऐसे हादसों का सामना करना पड़ता है। इधर, घटना की खबर मिलते ही आमबाड़ी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से शव को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top