जम्मू, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना के विशेषबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर जम्मू संभाग के कठुआ जिले के बिलावर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और संदिग्ध आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चला रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह