HEADLINES

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान में बरामद किए हथियार

सुरक्षा बलों द्वारा मणिपुर से बरामद किए गए हथियार और विस्फोटकों की तस्वीर।
सुरक्षा बलों द्वारा मणिपुर से बरामद किए गए हथियार और विस्फोटकों की तस्वीर।

इम्फाल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुरक्षा बलों ने मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान चुराचांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराने जेलमोल गांव से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।

बरामद सामानों में एके-56 राइफल और मैगजीन, .303 राइफल और मैगजीन, 9 मिमी देशी पिस्तौल और मैगजीन, 12मिमी सिंगल बैरल राइफल, तीन 12मिमी सिंगल बैरल देशी राइफल, चीन निर्मित हैंड ग्रेनेड (नं. 36) शामिल हैं।

एक अन्य तलाशी अभियान के दौरान, मोरेह, तेंगनौपाल जिले के अंतर्गत चवांगफई और गोवाजांग गांव क्षेत्रों से दो आईईडी (लगभग 1 किलोग्राम) और एक आईईडी (लगभग 5 किलोग्राम) बरामद किया गया।

सुरक्षा बलों ने अभियान के जरिए संवेदनशील इलाकों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की कोशिश की।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top