HEADLINES

सोपोर के जंगलों में सुरक्षाबलों का अभियान दूसरे दिन भी जारी

सुरक्षाबलों ने कठुआ के बिलावर इलाके में तलाशी अभियान किया शुरू

बारामूला, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके के जंगलों में आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का अभियान सोमवार को दूसरे दिन भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सोपोर पुलिस के साथ मिलकर रविवार शाम को जिले के जालोरा गुज्जरपति इलाके में आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर के लिए गोलीबारी भी हुई लेकिन बाद में बंद हो गई। रात को सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और कड़ी कर दी। आज सुबह सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top