Assam

सुरक्षा बलों ने यूकेआरए (युद्धविरामी) के दो कैडरों को किया गिरफ्तार

चुराचांदपुर (मणिपुर), 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुरक्षा बलों ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के चुराचांदपुर थाना अंतर्गत माउनजांग गांव, न्यू डाम्पी से यूकेआरए (युद्धविरामी) के दो कैडर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए कैडरों की पहचान थांगरेनसोंग कॉम (45) और एल वाशिंगटन कॉम (42) के रूप में हुई है।

दोनों पर पूर्व सैनिकों से जबरन वसूली करने का आरोप है। उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक बटुआ तथा एक कैटापल्ट (गुलेल) बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top