
इंफाल, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुरक्षा बलों ने इम्फाल ईस्ट जिले के पोरमपट थाना क्षेत्र के तहत टॉप खोंगनंगखोंग के पास मायंगलंबम लंपक से आरपीएफ/पीएलए के एक कथित सक्रिय कैडर येंगखोम भोगेन सिंह (50) को गिरफ्तार किया। वह लिलोंग चाजिंग अवांग लाइकाई, इम्फाल वेस्ट का निवासी है।
उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक बटुआ जिसमें 1500 रुपये थे, बरामद किए गए। इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
