HEADLINES

मणिपुर में सुरक्षाबलों और पुलिस ने उग्रवादी ठिकाने ध्वस्त किए, सात को दबोचा 

मणिपुर में हथियारों का जखीरा बरामदगी और उग्रवादी ठिकाने ध्वस्त किए जाने से संबद्ध तस्वीर।

इंफाल, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर में सुरक्षाबलों और पुलिस ने हिल और वैली जिलों के संवेदनशील स्थानों पर अभियान चलाकर बड़ी कामयाबी हासिल की। उग्रवादियों के कई ठिकानों को ध्वस्त करते हुए बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किया। सुरक्षाबलों ने भाग रहे सात उग्रवादियों को पीछाकर दबोच लिया। यह जानकारी मणिपुर पुलिस ने आज सुबह दी। मणिपुर पुलिस के अनुसार, बिष्णुपुर जिले के सागांग और नाओदाखोंग पहाड़ी क्षेत्र में एक एके-56 राइफल, एक एसएमसी कार्बाइन, तीन सिंगल बैरल बंदूकें, बुलेटप्रूफ कवर और प्लेट, आंसू गैस के छह गोले, छह 36 एचई ग्रेनेड, विभिन्न कैलिबर की जिंदा गोलियां और चार आईईडी को बरामद किया गया। मणिपुर पुलिस ने लामलाई थाना क्षेत्र के तेल्लौ मखा लाइकाई में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन एनआरएफएम के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान मोइरांगथेम सोमोकांता सिंह (26), थोंगम इबोटन सिंह (34), हैसानम रोहित मैतेई (32), याइखोम इनाओ सिंह (20), नामैरकपम जोतिन मैतेई (33), निंगथौजम प्रेमकुमार सिंह (32) और हेमाम जॉन सिंह (33) के रूप में हुई है। इनके पास से एक ए1 असॉल्ट राइफल, एक एके-47 राइफल, दो इंसास राइफल, दो एसएलआर, बुलेटप्रूफ जैकेट, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया।बताया गया है कि इस दौरान लगभग 30 हथियारबंद बदमाशों ने थौबल जिले के ककमयाई पुलिस चौकी पर हमला कर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने छह एसएलआर और तीन एके-47 राइफलों समेत नौ हथियार लूट लिए। हालांकि, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर, हीजाम निंगथेम सिंह (49) को गिरफ्तार किया। वह प्रतिबंधित संगठन केसीपी का सदस्य है। बाद में, पुलिस ने तलाशी अभियान में लूटे गए नौ में से आठ हथियार नगामुखोंग पहाड़ी क्षेत्र से बरामद कर लिए।इसके बाद, सुरक्षा बलों ने निंगेल, मालोम, तौबुल और लांगाथेल में बड़ा अभियान चलाकर लांगाथेल चिंगखोंग में केसीपी का एक महत्वपूर्ण ठिकाना ध्वस्त कर भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार, विस्फोटक सामग्री, सैन्य वर्दी, बुलेटप्रूफ जैकेट और अन्य सामान जब्त किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top