Assam

मणिपुर में सुरक्षा बलों और वन विभाग ने 20 एकड़ अफीम की फसल नष्ट की

मणिपुर में सुरक्षा बलों और वन विभाग द्वारा 20 एकड़ अफीम की फसल नष्ट किए जाने की तस्वीर।

तेंगनौपाल (मणिपुर), 04 मार्च (Udaipur Kiran) । मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में सुरक्षा बलों और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह अभियान लुइकोंग के हिल रेंज में एमआरएच थाना के तहत चलाया गया, जिसमें 20 एकड़ भूमि पर फैली अवैध अफीम की फसल नष्ट कर दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां अवैध नशीले पदार्थों की खेती और तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही हैं ताकि राज्य में मादक पदार्थों के गैरकानूनी व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top