RAJASTHAN

सेक्टर रोड और मिसिंग लिंक रोड को लेकर जेडीए मिशन के रूप में करेगा काम

जेडीसी

जयपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में सेक्टर रोड एवं मिसिंग लिंक रोड को बनाने में आ रही बाधाओं के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

जेडीसी ने बताया कि जेडीए द्वारा सेक्टर रोड एवं मिसिंग लिंक रोड को पूर्ण करने के लिए सेक्टर रोड और मिसिंग लिंक रोड को बनाने में आ रही समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारित कर निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जोन-4 में 26 सेक्टर सडकों के संबंध में निर्देश दिए गए कि सडकों का वर्गीकरण किया जाकर सेक्टर सडक का निर्माण पूर्ण किया जाए।

जोन-6 में लोहामण्डी से बोयतावाला तक 100 फीट सेक्टर सडक एवं लोहामण्डी से बैनाड तक 80 फीट सेक्टर सडक के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने, जोन-7 में सिरसी रोड से केशोपुरा तक 60 मीटर सेक्टर सडक एवं कनकपुरा रेलवे स्टेशन से निवारू रोड तक एवं जोन-08 में डिग्गी मालपुरा रोड से रेलवे लाईन के समानांतरण सेक्टर सडक निर्माण के लिए निर्देश दिए। सेक्टर सड़कों के लिए भूमि उपलब्ध करवाने को लेकर भी डीसी और सम्बधित अधिकारियों को कहा गया है। इनके निर्माण के लिए प्लानिंग कर तीन चरणों में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जेडीए सचिव, समस्त निदेशक, समस्त अतिरिक्त आयुक्त, समस्त उपायुक्त एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top