हिसार, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । महावीर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षा विभाग (डीईईओ कार्यालय) के अकाउंट अधिकारी जगबीर सिंह को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त (डीईटीसी) श्रीमती तरुणा लांबा ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान उनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए उनके नाम की अनुशंसा की थी।जगबीर सिंह ने चुनाव खर्च पर्यवेक्षक के लिए लायजेन अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए महत्वपूर्ण दायित्व निभाए। उन्होंने समय-समय पर चुनाव संबंधी बैठकों का आयोजन कर उनकी रिपोर्ट तैयार की, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित हुआ। विधानसभा चुनाव 2024 के पश्चात उनके योगदान को मान्यता देते हुए आईआरएस श्री विजय कुमार मंगला एवं आईआरएस आदित्य कुमार आनंद ने उन्हें प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया था। जगबीर सिंह ने जिला प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में इस सम्मान को प्राप्त करना उनके के लिए गर्व की बात है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर