Haryana

नारनौल में बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर धारा 163 लागू 

जिलाधीश डॉ विवेक भारती

-200 मीटर की परिधी में फोटोस्टेट के व्यवसाय पर रहेगा प्रतिबन्ध

नारनाैल, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधीश डॉ विवेक भारती ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा के सफल संचालन के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जिले के अन्दर बनाए गए सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक परीक्षा के दौरान 200 मीटर की परिधी में पांच व इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी।

जिलाधीश ने शनिवार को दिए आदेशों में स्पष्ट किया है कि सिख समुदाय द्वारा रखी जाने वाले धार्मिक कृपान को छोड़कर घातक हथियारों शस्त्र तलवार, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू, साईकिल चेन और अन्य वस्तुएं जिन्हें घातक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं उन पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा की तिथि वाले दिन परीक्षा केन्द्र के आसपास 200 मीटर की परिधी में परीक्षा अवधि के दौरान फोटोस्टेट के व्यवसाय पर प्रतिबन्ध रहेगा। यह आदेश पुलिस विभाग व अन्य सरकारी कर्मचारी जो ड्यूटी पर होंगे उनके ऊपर लागू नहीं होगा। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो वह वीएनएस 2023 की धारा 223 व अन्य कानूनी प्रावधान के तहत दण्ड का भागी होगा

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top