-न्यायिक बंदी गृह लोहाघाट का निरीक्षण, बंदियों को कानूनी और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई
चम्पावत, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । चम्पावत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते ने बुधवार को न्यायिक बंदी गृह, लोहाघाट का निरीक्षण किया। वरिष्ठ सहायक समीर कुमार चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सचिव ने बंदियों से उनकी समस्याओं के साथ खान-पान, निशुल्क अधिवक्ता और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही बंदियों को नशे के दुष्प्रभावों, स्वच्छता और उनके अधिकारों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
सचिव ने लीगल एंड क्लीनिक वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया और कार्यालय की पंजीकाओं का अवलोकन किया।
(Udaipur Kiran)