Uttrakhand

ऊर्जा सचिव से अभद्रता के विराेध में सचिवालय कर्मियों ने जताया विरोध 

सचिवालय में कार्य बहिष्कार कर विराेध जताते कर्मचारी।

– सचिवालय कर्मियाें ने किया कार्य का बहिष्कार, कार्रवाई की मांग

देहरादून, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सचिवालय परिसर में ऊर्जा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम और उनके स्टाफ के साथ गत दिवस हुई अभद्रता व गाली-गलौज मामले काे लेकर सचिवालय संघ लामबंद हो गया है। सचिवालय संघ से जुड़े तमाम कर्मचारियों ने शुक्रवार को सचिवालय परिसर में एकत्र होकर अपना विरोध दर्ज कराया और कार्य बहिष्कार किया।

सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने कहा कि सचिवालय परिसर में अधिकारी और उनके स्टाफ के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है, वह बिल्कुल उचित नहीं है। इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी भी समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि काेई बाहरी व्यक्ति सचिवालय प्रवेश कर किसी अधिकारी को डराना-धमकाना गलत है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top