Sports

सचिवालय कपः पशुपालन विभाग ने दर्ज की जीत, अमित बने मैन ऑफ द मैच

मैन ऑफ द मैच बने अमित सैनी

देहरादून, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 के तहत बुधवार को सात मैच खेले गए। जिसमें पुरुषों के पांच मुकाबले और महिलाओं के दो मुकाबले रहे।

प्रतियोगिता में दूधली के अश्मित क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच पशुपालन एवं एजुकेशन मिनिस्टीरियल के बीच खेला गया। पशुपालन की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 15.5 ओवरों में 71 रन पर ऑल आउट हो गई, मानव बडोला ने 05 विकेट लिए। जवाब में एजुकेशन मिनिस्टीरियल की टीम 13 ओवरों में 62 रनों पर ऑल आउट हो गई, अमित सैनी ने 06 विकेट लिए। इस तरह पशुपालन ने मैच 09 रन से जीत लिया। अमित सैनी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच सचिवालय ए एवं आयुष विभाग के बीच खेला गया। सचिवालय ए ने पहले खेलते हुए 262 रन बनाए। आशुतोष विमल ने 110 रन बनाए। जवाब में आयुष डॉक्टर्स की टीम 73 रन पर ऑल आउट हो गई। सचिवालय ए ने 189 रन से मैच जीत लिया। आशुतोष विमल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

वहीं, यहां खेला गया दूसरा मैच बारिश की वजह से 10- 10 ओवर का हुआ। जिसें एजुकेशन स्पोर्ट्स ने 9 विकेट से जीत लिया। प्रभात पुंडीर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मामस क्रिकेट ग्राउंड रायवाला में पहला मैच पोस्ट एवं टेलीकॉम एवम वीपीडीपी के बीच खेला गया। मैच को आठ विकेट से वीपीडीओ ने अपने नाम किया। विनीत सैनी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि दूसरे मैच में यूजेवीएनएल ने टेक्निकल एजुकेशन को 41 रनों से मात दी। देवेंद्र सामंत को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

वहीं महिलाओं के पहले सेमीफाइनल मैच में एजुकेशन वॉरियर्स ने माध्यमिक शिक्षा को 7 विकेट से हराया। रचना को वुमन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पिटकुल ने यूजेवीएनएल को 75 रन से मात दी। आशा को वुमन ऑफ द मैच चुना गया।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top