Sports

सचिवालय कप 2024 : फूड यूनाइटेड, आबकारी विभाग समेत चार टीमों ने दर्ज की जीत

फोटो- खिलाड़ी को अवॉर्ड देते हुए

देहरादून, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 के अंतर्गत शुक्रवार को चार मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में फूड यूनाइटेड, आबकारी विभाग, स्टेट टैक्स हेडक्वार्टर और टेक्निकल एजुकेशन ने जीत दर्ज की।

दूधली के अश्मित क्रिकेट ग्राउंड पर दिन का पहला मैच फूड यूनाइटेड एवं सहकारिता विभाग के बीच खेला गया। फूड यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 08 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। मनीष नेगी ने 53 रन की पारी खेली। जवाब में सहकारिता विभाग की टीम 77 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह फूड यूनाइटेड ने 56 रन से यह मैच जीत लिया। मनीष नेगी को मैन ऑफ द का मैच का अवॉर्ड दिया गया।

अश्मित ग्राउंड पर दूसरा मैच ग्रामीण निर्माण विभाग एवं आबकारी विभाग के बीच खेला गया। ग्रामीण निर्माण विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। जवाब में आबकारी विभाग ने 06 विकेट खोकर 18वें ओवर में मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अंकित को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।

इसके अलावा महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में स्टेट टैक्स हेडक्वार्टर एवं ग्राम्य विकास के बीच मैच खेला गया। स्टेट टैक्स हेडक्वार्टर ने पहले खेलते हुए 110 रन बनाए। जवाब में ग्राम्य विकास की टीम 96 रन ही बना पाई। इस तरह स्टेट टैक्स हेडक्वार्टर ने यह मैच 14 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दीपेंद्र बहुगुणा को दिया गया।

यहां दूसरा मैच यूटीसीसी एवं टेक्निकल एजुकेशन के बीच खेला गया। यूटीसीसी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। जवाब में टेक्निकल एजुकेशन की टीम ने 08 ओवर में बिना विकेट खोए मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड सुमित को दिया गया।

——————–

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top