Sports

सचिवालय कप 2024ः पेयजल विभाग, एजुकेशन स्पोर्ट्स, एनआईईपीवीडी वॉरियर और यूपीसीएल ने दर्ज की जीत

पुरस्कार पाते खिलाड़ी

देहरादून, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 के तहत गुरुवार को चार मुकाबले हुए। जिसमें क्रमशः पेयजल विभाग, एजुकेशन स्पोर्ट्स, एनआईईपीवीडी वॉरियर और यूपीसीएल ने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज किया।

दूधली के अश्मित क्रिकेट ग्राउंड में आज गुरुवार को पहला मैच पेयजल विभाग और पीडब्ल्यूडी के बीच खेला गया। पेयजल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 08 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। टीम के लिए नागेंद्र ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। 109 रन का पीछा करने उतरी पीडब्ल्यूडी की टीम 9 विकेट पर मात्र 78 रन ही बना पाई। इस तरह पेयजल ने 30 रनों में मैच अपने नाम किया। पेयजल विभाग के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद इस्लाम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अश्मित ग्राउंड में दूसरा मैच शहरी विकास एवं एजुकेशन स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। शहरी विकास विभाग की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में एजुकेशन स्पोर्ट्स ने 7 ओवर में एक विकेट खोकर ही मैच जीत लिया। मुकाबले में हीरो बनकर उभरे वीरेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरी ओर, महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच एनआईईपीवीडी वॉरियर्स और सचिवालय वॉरियर्स के बीच खेला गया। एनआईईपीवीडी वॉरियर्स ने पहले खेलते 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। टीम के लिए शुभम ने 31 रन बनाए। 116 रन के लक्ष्य की पीछा करते हुए सचिवालय वॉरियर की टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना पाई। हिमांशु थापा के बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर एनआईईपीवीडी वॉरियर्स ने 11 रन से मैच जीत लिया। हिमांशु मैन ऑफ द मैच रहे।

वहीं दूसरा मैच यूपीसीएल एवं एजुकेशन मिनिस्टीरियल के बीच खेला गया। यूपीसीएल ने पहले खेलते हुए 01 विकेट पर 188 रन बनाए, देवेंद्र अधिकारी ने शानदार 65, शेखर पाठक ने 60 रन बनाए। जवाब में एजुकेशन मिनिस्टीरियल की टीम निर्धारित ओवरों में 09 विकेट पर 80 रन ही बना पाई। यूपीसीएल ने मैच 108 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच देवेंद्र अधिकारी को दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top