Sports

सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी : मदन के आलराउंड प्रदर्शन से सचिवालय लायंस क्वार्टर फाइनल में

देहरादून, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को यहां महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में लीग स्टेज के 02 मैच खेले गए। पहला मैच सचिवालय ईगल और सचिवालय बुल्स के बीच खेला गया, जिसमें बुल्स ने जीत दर्ज की। दूसरे मैच में सचिवालय लायंस ने क्लासिक को 26 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में सचिवालय ईगल ने पहले बल्लेबाजी की। टीम कुल 106 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए देवेंद्र ने 34 रन बनाए। मुकेश रावत और सुनील तोमर ने 03-03 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय बुल्स की टीम ने 12 ओवरों में 05 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अमीन ने 42 और सुनील तोमर ने 25 रन बनाए। हिमांशु नेगी ने 3 और आईपी सिंह ने 02 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच सुनील तोमर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया। फाइटर ऑफ द मैच हिमांशु नेगी को दिया गया।

दूसरे मैच में सचिवालय लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मदन के शानदार 79 रनों की मदद से कुल 166 रन बनाए। रमेश जोशी और सुशील बिष्ट ने 03-03 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय क्लासिक की टीम कुल 140 रन पर ऑल आउट हो गई। मदन ने गेंदबाजी में 04 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच मदन को और फाइटर ऑफ द मैच सुशील बिष्ट को दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top