Sports

सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पैंथर्स, विंग्स, क्लासिक और वॉरियर ने दर्ज की शानदार जीत

सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025

देहरादून, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत बुधवार को चार मुकाबले खेले गए, जिनमें सचिवालय पैंथर्स, विंग्स, सचिवालय क्लासिक और सचिवालय वॉरियर ने शानदार जीत दर्ज की।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले मुकाबले में सचिवालय पैंथर्स ने सचिवालय राइजिंग को 3 विकेट से हराया। सचिवालय राइजिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 125 रन बनाए, जिसमें अमित सतवाल (45) और संदीप (27) ने उपयोगी पारियां खेलीं। पैंथर्स की ओर से अजीत शर्मा ने 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए पैंथर्स ने प्रमोद नेगी (48) और अजीत शर्मा (36) की पारियों के दम पर जीत हासिल की। शुभम ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अजीत शर्मा को चुना गया।

दूसरे मुकाबले में विंग्स ने रॉयल स्ट्राइकर्स को 48 रनों से हराया। विंग्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 145 रन बनाए, जिसमें संजय जोशी ने 37 रन जोड़े। जवाब में रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम 97 रनों पर ऑल आउट हो गई। दीपक सैनी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि विंग्स के दीपक पंवार ने 4 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच दीपक पंवार को मिला।

इसके अलावा दून हैरिटेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में सचिवालय क्लासिक ने ईगल्स को 2 रनों से हराया। सचिवालय क्लासिक ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 165 रन बनाए, जिसमें सुशील बिष्ट (54) और रमेश (44) ने अहम योगदान दिया। ईगल्स की टीम 163 रनों पर ऑल आउट हो गई। तेजपाल ने 39 रन बनाए, जबकि क्लासिक के सुशील बिष्ट ने 3 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच सुशील बिष्ट रहे।

अगले मुकाबले में सचिवालय वॉरियर ने सचिवालय सुपर किंग्स को 11 ओवर में 3 विकेट से मात दी। सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 150 रन बनाए, जिसमें अमित तोमर ने 32 रन जोड़े। वॉरियर की ओर से राजीव तड़ियाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए अशोक बिष्ट की 83 रनों की धमाकेदार पारी से वॉरियर ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच राजीव तड़ियाल बने।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top