पूर्व बर्दवान, 08 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।
जिले के जमालपुर इलाके में एक माध्यमिक परीक्षार्थी ने शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृत छात्रा का नाम मनीषा घोष (16) है। मनीषा इस साल माध्यमिक की परीक्षा देने वाली थी।
पुलिस के अनुसार, मनीषा अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थी जबकि उसे पढ़ना चाहिए था। इस बात पर उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने उससे बहस की। इसके बाद मनीषा ने घर में रखे कीटनाशक को खा लिया।
मनीषा की तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतका के परिवार और इलाके में शोक का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
