Uttar Pradesh

मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन शुरू

मेरठ से लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को मुरादाबाद पहुंचने पर जनप्रतिनिधि व रेल अधिकारियों ने दिखाई हरी झंडी।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का किया वर्चुअल शुभारंभ

– मुरादाबाद रेल मंडल की तीसरी वंदे भारत ट्रेन का दोपहर 2ः48 पर पहुंचीं मुरादाबाद, हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेरठ से लखनऊ जाने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ शनिवार शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम के उदघाटन करने के बाद ही मेरठ से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके बाद हापुड़ होते हुए यह ट्रेन दोपहर 2:48 पर मुरादाबाद पहुंचीं, जहां जनप्रतिनिधि व रेल अधिकारियों ने इसका स्वागत किया और फिर 10 मिनट बाद 2:58 हरी झंडी दिखाकर बरेली के लिए रवाना किया।

मेरठ-लखनऊ के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन मुरादाबाद से होकर गुजरने दूसरी वंदे भारत रेलगाड़ी हैं और मुरादाबाद रेल मंडल की तीसरी ट्रेन हैं। मेरठ से आज शुरू हुई आठ कोच की रैक वाली यह वंदे भारत ट्रेन हापुड़ होकर मुरादाबाद पहुंचीं। इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं, लोगों, भाजपा पदाधिकारियों, रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने ट्रेन का स्वागत कियाा। वंदे भारत ट्रेन में मुरादाबाद से यात्री, पत्रकार बैठे। इसके बाद मुरादाबाद लोकसभा सांसद रुचि वीरा, महापौर विनोद अग्रवाल, मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता, विधान परिषद सदस्य डाॅ. जयपाल सिंह व्यस्त व गोपाल अंजान, मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता आदि हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, मंगलवार को नहीं होगा संचालन : उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 1 सितम्बर से मेरठ से लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का 31 अगस्त को वर्चुअल शुभारंभ 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके बाद ट्रेन रविवार को लखनऊ से रवाना होगी, जबकि सोमवार को मेरठ से चलेगी। ट्रेन हफ्ते में केवल छह दिन चलेगी। मंगलवार को संचालन नहीं होगा। मेरठ से लखनऊ के बीच 459 किमी की दूरी ट्रेन 7ः10 घंटे में तय करेगी। ट्रेन का मुरादाबाद और बरेली में ठहराव होगा। मेरठ से ट्रेन सुबह 6ः35 बजे चलेगी। मुरादाबाद में सुबह 8ः35 और बरेली में सुबह 9ः56 पर पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर में 01ः45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन वापसी में दोपहर 2ः45 बजे लखनऊ से चलकर बरेली में शाम 6ः02 बजे और रात्रि 7ः32 पर मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके बाद रात्रि 10 बजे मेरठ पहुंचेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top