
घायल हालत में क्लीनर का अस्पताल में चल रहा इलाज
बाराबंकी, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 58 प्वाइंट पर बांदा से मौरंग लादकर अयोध्या जा रहा ट्रक खराब खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराया। इस दुर्घटना में पीछे से टकराने वाले ट्रक के चालक की मौत हो गई। वहीं क्लीनर घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल क्लीनर काे अस्पताल पहुंचाते हुए कार्रवाई की।
प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह ने बताया कि अयोध्या जिले थाना इनायत नगर पलिया लोहनिया गांव निवासी राकेश कुमार ट्रक चालक था। शनिवार काे बांदा से
ट्रक में माैरंग लादकर राकेश क्लीनर दिनेश कोरी निवासी कुचेरा थाना मिल्कीपुर के साथ अयोध्या लाैट रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गुजरते हुए सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरावा गांव के पास पहले से खराब खड़े दूसरे मौरंग से लदे ट्रक में राकेश का ट्रक पीछे से टकरा गया। इस दुर्घटना में चालक राकेश की मौत हो गई। क्लीनर
दिनेश कोरी काे घायल हालत में सीएचसी शुक्लबजार में भर्ती कराया। घटना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
