Madhya Pradesh

यूनियन कार्बाइड के अपशिष्ट का द्वितीय ट्रायल रन 05 मार्च की शाम से होगा प्रारंभ

यूनियन कार्बाइड कचरे का निष्पादन करते हुए कर्मचारी

भोपाल, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार भोपाल की यूनियन कार्बाईड फैक्ट्री के अपशिष्ट (जहरीले कचरे) का द्वितीय ट्रायल रन बुधवार, 05 मार्च से शुरू हो सकता है। इस संबंध में मंगलवार को निर्देश दिए गए हैं।

इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, यूनियन कार्बाईड के अपशिष्ट का प्रथम ट्रॉयल 03 मार्च को सायं 06:30 बजे तक किया गया, तत्पश्चात् इन्सीनरेटर की कूलिंग के लिये छोड़ा गया, जिसमें लगभग 18 से 20 घंटे का समय लगता है। इन्सीनरेटर की गैसों की क्लीनिंग, बैग फिल्टर की सफाई के कारण मंगलवार को द्वितीय ट्रॉयल रन प्रारंभ नहीं किया जा सका है, जिसके बुधवार सायं तक प्रारंभ होने की संभावना है।

टीएसडीएफ परिसर एवं ग्राम-तारपुरा, चीराखान एवं बजरंगपुरा की परिवेशीय वायु गुणवत्ता निर्धारित मानक सीमा के भीतर पाई गई है। अपशिष्ठ के प्रथम ट्रॉयल रन की अवधि के दौरान 02 मार्च 2025 से 03 मार्च 2025 तक बोर्ड द्वारा किये गये परिवेशीय वायु गुणवत्ता मापन परिणाम संलग्न टेबल अनुसार पाये गये हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top