जम्मू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का दूसरा रैंडमाइजेशन जिला मुख्यालय जम्मू में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह प्रक्रिया राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित की गई, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। जिला चुनाव अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने सामान्य पर्यवेक्षक डी. अमॉय कुमार, गोपाल कृष्ण के., अभिनव चंद्रा, मोनिका मलिक, डी. साजिथ बाबू और प्रियंका दास की मौजूदगी में रैंडमाइजेशन की देखरेख की। यह प्रक्रिया निदेशक आईटी (डीआईओ एनआईसी जम्मू) और नोडल अधिकारी ईटीपीबीएस संजीव कपूर की तकनीकी देखरेख में निष्पादित की गई।
कुल 2406 बैलेट यूनिट, 2242 कंट्रोल यूनिट और 2242 वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स का रैंडमाइजेशन किया गया, जिसमें 164 पूरक बैलेट यूनिट भी शामिल थीं। इस रैंडमाइजेशन में जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में फैले सभी 1497 मतदान केंद्रों को शामिल किया गया जिनमें 72-बिश्नाह, 73-सुचेतगढ़, 74-आरएस पुरा जम्मू दक्षिण, 75-बाहु, 76-जम्मू पूर्व, 77-नगरोटा, 78-जम्मू पश्चिम, 79-जम्मू उत्तर, 80-मढ़, 81-अखनूर और 82-छंब षामिल हैं।
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी और नोडल अधिकारी भी मौजूद थे। पूरी प्रक्रिया ईसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की गई।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा