सागर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सागर ड्रीम्स श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम “जाने कहाँ गये वो दिन…“ आज (रविवार को) होटल हेरीटेज सागर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गीतकार स्व. शैलेन्द्र के गीत पर प्रस्तुतियाँ दी जायेगी।
दरअसल जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सागर द्वारा गायन में रूचि रखने वाले नगर की प्रतिभाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “सागर ड्रीम्स“ प्लेटफार्म बनाया गया है। इस प्लेटफार्म पर प्रत्येक 15 दिन में थीम विशेष पर गायन का कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें चयनित प्रतिभाओं को प्लेटफार्म पर अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा।
सागर ड्रीम्स के तहत पहला कार्यक्रम दीपक मेमोरियल एकेडमी में “मेघ मल्हार“ के नाम से आयोजित किया गया था। “जाने कहाँ गये वो दिन…“ इसी श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम है। इसमें शहर की प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुतिया देंगी। इस कार्यक्रम में 06-14, 15-30 एवं 31 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं, जिनमें से किसी भी एक श्रेणी में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि निर्माता के रूप में स्व. शैलेन्द्र द्वारा बनाई गई फिल्म “ तीसरी कसम” की शूटिंग सागर जिले के खिमलासा गांव में हुई थी। इस फिल्म के गाने “सजनवा बैरी हो गए हमारे..“ एवं “दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई..“ जैसे गीत आज भी सागर तथा देश भर में गुनगुनाये जाते है। नगर में पहली बार जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर द्वारा सुप्रसिद्ध गीतकार स्व. शैलेन्द्र के गीतों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी संगीत प्रेमी इस कार्यक्रम का लाभ उठाये।
(Udaipur Kiran) तोमर / उम्मेद सिंह रावत