नई दिल्ली, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली में अपनी पदयात्रा का दूसरा चरण शुरु कर रहे हैं। आआपा के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि दिसंबर तक चलने वाली पदयात्रा का मकसद हर दिल्लीवासी को बताना है कि कैसे भाजपा ने साजिश कर दिल्ली के हर काम रोके, लेकिन केजरीवाल ने एक भी काम रुकने नहीं दिया। पहले चरण की पदयात्रा में दिल्लीवालों ने केजरीवाल को जबरदस्त प्यार और आशीर्वाद देकर बता दिया कि वह इकलौते नेता हैं, जिसने 10 साल में दिल्ली में अद्भुत बदलाव करके दिखाया है।
भाजपा के लोगों ने केजरीवाल पर हमला किया और वीडियो बनाकर चेतावनी दी कि उन्हें ऐसी सफल पदयात्रा बर्दाश्त नहीं है, लेकिन उन्होंने पदयात्रा जारी रखी। देश के 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है लेकिन कहीं मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त, दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और फरिश्ते योजना नहीं है। भाजपा केजरीवाल के काम का मुकाबला नहीं कर सकती, वो हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं हैं। दिल्ली को बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा ऐसे ही जारी रहेगी।
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से चुनाव नहीं जीत पाते, काम की राजनीति में आगे नहीं बढ़ पाते, स्कूल-अस्पताल नहीं बना पाते, फ्री बिजली और पानी नहीं दे पाते, तो उनके ऊपर हमला करके उनकी राजनीति को रोकना चाहते हैं। उनकी पदयात्रा को रोकना चाहते हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल रुके नहीं। उन्होंने अपनी पदयात्रा को जारी रखा। दीपावली का पर्व आ गया, जिसके कारण पदयात्रा स्थगित हुई थी।
संजय सिंह ने कहा कि दूसरे चरण की पदयात्रा की शुरुआत रविवार से रजौरी गार्डन विधानसभा से होगी। अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा फिर से शुरू होगी। नवंबर और दिसंबर के पूरे महीने में दिल्ली की लगभग सभी विधानसभाओं में अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा होगी। इसका मकसद एक है—जन-जन तक पहुंचना, एक-एक व्यक्ति तक पहुंचना, और उन्हें बताना कि किस तरह भाजपा साजिश करके दिल्ली का काम रोक रही है, और किस तरह लड़ाई और संघर्ष करके पिछले दस सालों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है। यह पूरी तरह स्पष्ट है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी