Sports

खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का दूसरा चरण 9 से 12 मार्च तक गुलमर्ग में

लद्दाख की टीम

गुलमर्ग, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । भारत के प्रमुख शीतकालीन खेल आयोजन खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के पांचवें संस्करण का दूसरा चरण 9 से 12 मार्च तक गुलमर्ग में आयोजित होगा। पहले यह आयोजन 21 से 25 फरवरी के बीच होना था, लेकिन अपर्याप्त बर्फबारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

इस प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया है।

पहला चरण लद्दाख में 23 से 27 जनवरी तक हुआ था। इस वर्ष की प्रतियोगिता में 19 टीमों के 400 से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जो छह शीतकालीन खेलों में 136 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

लद्दाख फिलहाल पहले चरण के बाद पदक तालिका में शीर्ष पर है, जिसके एथलीटों ने चार स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीते हैं। इस बीच, तेलंगाना की नयना श्री तलुरी ने इतिहास रचते हुए स्पीड स्केटिंग में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक बनाई।

गुलमर्ग में होने वाले दूसरे चरण में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जहां एथलीट अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top