देहरादून, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में
दूसरे चरण की यात्रा आरंभ करने से पहले सीतापुर में सेवादल ने ध्वजवंधन करते हुए राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के उपरांत राष्ट्रगान गाया। कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव एवं सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का शुभारंभ किया और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि हरकी पैड़ी हरिद्वार से केदारनाथ तक आयोजित पदयात्रा (केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा) को दैवीय आपदा के कारण सीतापुर में विराम दे दिया गया था। जोशी ने बताया कि रात्रि विश्राम के उपरांत 13 सितंबर को प्रातः आठ बजे केदारनाथ में जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना के बाद तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात तथा पत्रकार वार्ता के उपरांत यात्रा का समापन किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, अब यह यात्रा नहीं रुकेगी। माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार ने केदारनाथ को बांटने का काम किया है उससे सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है। जहां-तहां बारिश के कारण सरकार की नाकामियों की पोल खुल रही है सरकार उससे बचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालात काफी दयनीय हो गई है। आए-दिन सडकें ठीक न होने के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस तरफ सरकार का ध्यान नहीं है। राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किया गया है, लेकिन सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है। इससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
———————–
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण