
सूरजपुर, 10 मई (Udaipur Kiran) । सूरजपुर जिले के कन्या महाविद्यालय शनिवार को आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की द्वितीय बैठक प्राचार्य बृजलाल साहू की अध्यक्षता एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ समन्वयक संदीप कुमार सोनी ने स्वागत उदबोधन के साथ पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के बारे में बताया एवं नैक मूल्यांकन संबंधी कार्यों को सभी सदस्यों के साथ साझा किया।
इस बैठक में पांच एजेण्डा पर चर्चा हुई जो कि महाविद्यालय में बेस्ट प्रैक्टिस के चयन, भूतपूर्व छात्र सम्मलेन एवं संघ गठन, क्लीन कैम्पस.ग्रीन कैम्पस और प्लास्टिक मुक्त कैम्पस के साथ पौधरोपण अभियान एवं कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस हेतु सेमिनार एवं वेबिनार कांफ्रेंस आयोजन करने हेतु गहन चर्चा हुई । सभी सदस्यों ने इन एजेण्डा के क्रियान्वयन हेतु अपने विचार प्रस्तुत किये साथ ही महाविद्यालय की गुणवत्ता को बढाने हेतु अपने सुझाव रखे।
जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ. अजय मरकाम, जिला उद्योग केन्द्र के सहायक संचालक अवधेष कुषवाहा, ग्लोबल पब्लिक स्कूल के संचालक के. पी. शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता जाहिद सिद्दीकी, एलुमनी रंजना सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण की उपस्थिति रहे।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
