झज्जर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार द्वारा जिले में एक और फुटवियर पार्क स्थापित करने की मांग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीन तलाशी जा रही है। फुटवियर पार्क बनने से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे व क्षेत्र के विकास को नए आयाम मिलेंगे। जिला में पहले से भी एक फुटवियर पार्क चल रहा है जिसमें 350 से अधिक फुटवियर उद्योग हैं। इन उद्योगों में 2 लाख से अधिक लोग काम करते हैं। यह जानकारी गुरुवार को उपायुक्त प्रदीप दहिया ने प्रेस वार्ता में दी।
डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार समाधान शिविर, जन संवाद पोर्टल व सीएम विंडो की शिकायतों को लेकर बेहद गंभीर है। जिला प्रशासन द्वारा इन पोर्टल पर आने वाले शिकायतों का तय समय में निपटारा किया जा रहा है। इसके अलावा जिले में नियमित रूप से प्रत्येक कार्य दिवस समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है व लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
जिला के ग्रामीण व शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है। सीएम-अनाउंसमेंट के कार्यों की फिजिबिलिटी को चेक करवाते हुए अविलंब रिपोर्ट संबंधित विभागों द्वारा भेजी जा रही है ताकि जिन कार्यों में फिजिबिलिटी है वहां यथाशीघ्र कार्य शुरु करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि सीएम- अनाउंसमेंट के कार्यों की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार व सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनप्रीत सिंह भी उपस्थित रहे।
डीसी ने कहा कि मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल किसानों के लिए शुरू किया गया है। इसका किसानों को काफी लाभ है। उन्होंने किसानों से इस पोर्टल पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही किसान अनाज मंडी में अपनी फसल को बेच सकता है। डीसी ने बताया कि नए वर्ष के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में (पीएमजेवाईःजी) के तहत 3171 मकानों का टारगेट प्राप्त हुआ है जिसका जल्द सर्वे पूरा कर दिया जाएगा और पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार तीन किस्तों में राशि आवंटित की जाएगी। एडीसी सलोनी शर्मा, डीसीपी लोगेश कुमार पी, सीटीएम परवेश कादयान, एसडीएम रविंद्र यादव, डीआरओ प्रमोद चहल व डीडीपीओ निशा तंवर भी मौजूद रही।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज