जौनपुर,30 नवंबर (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में एम.एड. पाठ्यक्रम (सत्र 2024-26) में प्रवेश के लिए द्वितीय काउंसिलिंग 9 दिसंबर 2024 को सुबह 10:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर के विश्वेश्वरैया हाल, यू.एन.एस. इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित की जाएगी।
सामान्य रैंक 001 से 433 तक के अभ्यर्थी, जिन्होंने अब तक प्रवेश नहीं लिया है, इस काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी अपना काउंसिलिंग पत्र 2 दिसंबर 2024 से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.vbspu.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रण वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रारूप क एवं ख विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर उन्हें पूर्ण रूप से भरकर, काउंसिलिंग हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित स्थल पर उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव