Haryana

फरीदाबाद में  अवैध संबंधों में हुई हत्या का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

फरीदाबाद, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अवैध संबंधों को लेकर महिला द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर की गई पति की हत्या मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को शनिवार गिरफ्तार किया है। ये मामला धोज इलाके में बीते 21 दिसंबर को मांगर के पहाड़ों में पत्थरों से दबी अधजली लाश मिलने से जुड़ा है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रवि उर्फ रविंद्र को गिरफ्तार करने के बाद उसके दूसरे साथी कोमल को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस हत्याकांड को अंजाम देने में शामिल मुख्य आरोपी रवि के दोस्त आकाश और मृतक की पत्नी अनीशा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। जानकारी देते हुए डीसीपी कुलदीप ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी रवि और मृतक तैयब की पत्नी अनीशा के अवैध संबंध थे। रवि ने ही तैयब को बीते 16 दिसंबर की शाम को मांगर इलाके में बुलाया था जहां पर तैयब को रवि आकाश कोमल ने शराब पिलाई फिर वहीं पर इसकी हत्या कर दी हत्या करने के बाद शव को मांग कर इलाके में ले जाकर जला दिया और फिर पत्थरों से तैयब को दबा दिया गया था। पूरी वारदात को मृतक की पत्नी के इशारे पर किया गया था। मृतक के भाई की शिकायत पर इन्हीं नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज था। पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए पहले आकाश और अनीशा को गिरफ्तार किया, इसके बाद आकाश और अनीशा ने पूरे मामले का खुलासा किया। फिलहाल इस मामले में अब मुख्य आरोपी रवि उसके दोस्त कोमल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कमल के ऊपर पहले भी आम्र्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। वहीं इस मामले में थाना धोज के प्रभारी राजवीर ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस डिमांड पर लिया गया है आरपीएससी हत्या में प्रयोग मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया जाना है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top