CRIME

अन्तर्राज्यीय गैंग के दूसरे आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय गैंग के दूसरे आरोपी को पौड़ी पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

पौड़ी गढ़वाल, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के नाम पर 9 लाख से अधिक की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दूसरे आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पूर्व भी पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते 20 अक्टूबर को धारा रोड निवासी सैंपी भंडारी ने कोतवाली पौड़ी में उनके साथ व्हाटसएप के माध्यम से क्रिप्टो करेन्सी व माइनिंग ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर 9 लाख 20 हजार 5 सौ की साइबर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर कोतवाली पौडी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान इस प्रकरण में गिरोह में शामिल जयपुर, राजस्थान निवासी अभिषेक शर्मा के संलिप्त रहने की पुष्टि हुई।

एसएसपी के अनुसार आरोपी पुलिस की भनक लगते ही अपने ठिकाने बदल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस से बच रहा था। बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उस पर 05 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया। आरोपी अभिषेक शर्मा को जयपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

एसएसपी ने बताया कि इससे पूर्व बीते 21 मार्च को इस मामले में एक अन्य आरोपी करन शर्मा को पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीन रावत, हेड कांस्टेबल अनिल बिजल्वाण, गंभीर सिंह आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top