BUSINESS

सेबी का ‘एक्स’ पर @SEBI_updates नाम से नया आधिकारिक अकाउंट

सोशल मीडिया प्लेेटफॉम ‘एक्स’ पर सेबी का नया अकाउंट का चित्र

मुंबई, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर अपना आधिकारिक खाता लॉन्‍च किया है। सेबी के इस अकाउंट पर विनियमनों, आदेशों, परिपत्रों और प्रेस विज्ञप्तियों से संबंधित अधिसूचनाएं साझा करेगा, जो नियामक की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगी।

पूंजी बाजार नियामक ने मंगलवार को बताया कि सेबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को अपने चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय के साथ 4 अप्रैल को आधिकारिक अकाउंट लॉन्च किया है। इस अकाउंट का यूजरनेम @SEBI_updates है। सेबी ने एक डिस्क्लेमर में कहा कि सोशल मीडिया एक्‍स हैंडल पर पोस्ट की गई सामग्री बोर्ड का कोई नियम, विनियमन, परिपत्र, दिशा-निर्देश या बयान नहीं है, बल्कि केवल सूचना के प्रसार के लिए है, जो अन्यथा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो सकती है। नियामक ने बताया कि इसका उद्देश्य प्रतिभूतियों में निवेशकों के हितों की रक्षा करना, प्रतिभूति बाजार के विकास को बढ़ावा देना और उसे विनियमित करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top