
नई दिल्ली/मुंबई, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने तीन कंपनियों आय फाइनेंस, ब्लूस्टोन ज्वेलरी और लाइफस्टाइल तथा जीके एनर्जी को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने की मंजूरी दे दी है।
सेबी ने मंगलवार को दी जानकारी में बताया कि इन कंपनियों ने पूंजी बाजार नियामक के समक्ष दिसंबर, 2024 में अपने आईपीओ की मंजूरी के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था। सेबी के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक गुरुग्राम स्थित आय फाइनेंस लिमिटेड अपने आईपीओ के जरिए 1,450 करोड़ रुपये जुटाएगी।
आय फाइनेंस लिमिटेड के 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ में 885 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करने और कॉर्पोरेट तथा व्यक्तिगत विक्रय शेयरधारकों द्वारा 565 करोड़ रुपये तक की बिक्री की पेशकश शामिल है। कंपनी ने सेबी के पास 16 दिसंबर, 2024 को आईपीओ के लिए कागजात दाखिल किए थे। आय फाइनेंस लिमिटेड एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जो पूरे भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को ऋण प्रदान करने पर केंद्रित है।
बेंगलुरु स्थित ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल को भी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने की मंजूरी सेबी से मिल गई है। ब्लूस्टोन ज्वेलरी और लाइफस्टाइल का 1 रुपये अंकित मूल्य वाला यह आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों के निर्गम और शेयरधारकों द्वारा 2,39,86,883 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश का मिश्रण है।
पूंजी बाजार नियामक के पास दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक कंपनी ने 11 दिसंबर, 2024 को सेबी के पास अपने आईपीओ के कागजात दाखिल किए थे। ये कंपनी अपने प्रमुख ब्रांड ब्लूस्टोन के तहत समकालीन लाइफस्टाइल डायमंड, गोल्ड, प्लेटिनम और स्टडेड ज्वैलरी प्रदान करती है। एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस निर्गम का रजिस्ट्रार है।
इसके अलावा जीके एनर्जी लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए सेबी से अंतिम अवलोकन प्राप्त हुआ है। कंपनी का 2 अंकित मूल्य वाला यह आईपीओ 500 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों के निर्गम और शेयरधारकों द्वारा 84,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश का मिश्रण है। कंपनी के इस प्रस्ताव में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए आरक्षण शामिल है।
कंपनी ने 13 दिसंबर, 2024 को सेबी के पास अपने आईपीओ के कागजात दाखिल किए थे। इन तीनों कंपनियों के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्ससचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
