HimachalPradesh

विश्वविद्यालयों में ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए सीटें आरक्षित : सुक्खू

सदन में मुख्यमंत्री

शिमला, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ओबीसी श्रेणी के छात्र-छात्राओं को प्रोफेशनल एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों में आरक्षण दे रही है। विधायक पवन काजल द्वारा पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने गुरूवार को बताया कि ओबीसी श्रेणी के छात्र-छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रम में आरक्षण दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीएड पाठ्यक्रम में ओबीसी को 15 प्रतिशत आरक्षण है। इसी तरह सरदार पटेल विश्वविद्यालय भी इसका अनुसरण कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय सोलन में स्नातक पाठ्यक्रम में ओबीसी के लिए कुल 102 में से 2 सीटें आरक्षित है। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में सभी पाठ्यक्रम में ओबीसी को 18 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। कृषि विश्वविद्यालय कांगड़ा में स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग को 1-1 सीट आरक्षित की गई है।

अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय मंडी में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी में सरकार द्वारा अनुमोदित 200 प्वाइंट आरक्षण रोस्टर का पालन किया जा रहा है। इसके तहत एमबीबीएस के लिए 21, बीडीएस के लिए 23, बीएएएमएस के लिए 29, बीएचएमएस के लिए 11, बी फार्मा आयुर्वेद में 4 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय में भी ओबीसी के लिए आरक्षण दिया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top