Jammu & Kashmir

सांबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के  लिए तलाशी अभियान शुरू 

तलाशी अभियान

जम्मू, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बीएसएफ और पुलिस ने आज सांबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में आतंकी हमलों के मद्देनजर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) और पुलिस द्वारा रामगढ़ सेक्टर के सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सुरक्षाबल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ वन क्षेत्रों सहित कई संवेदनशील स्थानों की तलाशी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और सुरक्षा को मजबूत करना है।

इस बीच सांबा के जिला मजिस्ट्रेट ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के दो किलोमीटर के भीतर सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री या उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और जारी होने की तारीख से दो महीने की अवधि तक लागू रहेगा जब तक कि इसे पहले वापस नहीं ले लिया जाता या रद्द नहीं कर दिया जाता।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top