Haryana

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान

22 Snp-2  सोनीपत: सुरक्षा अभियान के तहत जांच में         लगे अधिकारी

सोनीपत, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र

दिवस के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा के सोनीपत रेलवे

स्टेशन पर सुरक्षा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान राज्य की रेलवे पुलिस

(जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित

किया जा रहा है। अभियान

के तहत रोहतक से आठ सदस्यीय डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाया गया है, जिसने स्टेशन परिसर,

यात्रियों के सामान और ट्रेनों की गहन जांच की। बम निरोधक दस्ते की टीम भी इस अभियान

में शामिल है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, उत्तर रेलवे ने 26 जनवरी के लिए सुरक्षा

अलर्ट जारी किया है। स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी

जा रही है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान की पहचान होने पर तत्काल जांच की जा रही

है। अभियान

का नेतृत्व रोहतक टीम के प्रभारी एएसआई शमशेर सिंह, सोनीपत आरपीएफ के एएसआई महावीर

सिंह और जीआरपीएफ प्रभारी नरेश ने किया। सुरक्षा अभियान के तहत लगभग 40 पुलिसकर्मी

विभिन्न शिफ्टों में तैनात किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब तक कोई संदिग्ध

गतिविधि नहीं देखी गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे स्टेशन पर आते-जाते समय

अपना पहचान पत्र साथ रखें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें। यह अभियान 26 जनवरी तक जारी

रहेगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top