WORLD

पूर्वी लंदन में कार में मृत पाई गई महिला के भारतीय मूल के पति की तलाश

पुलिस का मानना है कि पंकज लांबा ब्रिटेन से भाग गया है।
हर्षिता ब्रेला कार्बी में रहती थी। उसका शव गुरुवार को मिला था।

लंदन, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । नॉर्थ हेम्पटनशायर पुलिस ने रविवार को कॉर्बी में रहने वाली 24 वर्षीय हर्षिता ब्रेला की हत्या के आरोप में मुख्य संदिग्ध के रूप में उसके पति पंकज लांबा को नामित किया। भारतीय मूल के पंकज लांबा की पुलिस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलाश कर रही है। हर्षिता का शव पूर्वी लंदन में कार की डिग्गी में मिला था।

द गार्जियन समाचार पत्र के अनुसार सीएच इंस्पेक्टर पॉल कैश ने केटरिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जांच के दौरान पूछताछ से यह संदेह और मजबूत हुआ कि हर्षिता की इस महीने की शुरुआत में नॉर्थम्पटनशायर में उसके पति पंकज लांबा ने ही हत्या की। संदेह है कि लांबा ने कार से हर्षिता के शव को नॉर्थम्पटनशायर से इलफोर्ड पहुंचाया। इसके बाद वह देश छोड़कर भाग गया। गुरुवार तड़के ब्रिस्बेन रोड, इलफर्ड पर एक कार की डिग्गी के अंदर ब्रेला का शव पाए जाने के बाद हत्या की जांच शुरू की गई थी।

कैश ने कहा कि अगर किसी ने संदिग्ध को देखा है या उसके पास कोई जानकारी है तो वह पुलिस को सूचना दे। यह सूचना हर्षिता को न्याय दिलाने में मदद कर सकती है। उन्होंने अपराध संख्या ऑपरेशन वेस्टकॉट का हवाला देते हुए 101 पर कॉल करके घटना कक्ष से संपर्क करने का आग्रह किया है।

ईस्ट मिडलैंड्स स्पेशल ऑपरेशंस मेजर क्राइम यूनिट के डीसीआई जॉनी कैंपबेल ने रविवार को कहा कि उनकी यूनिट और नॉर्थम्प्टनशायर पुलिस के जासूस ब्रेला की मौत की परिस्थितियों को जानने के लिए कई दिनों तक लगातार चौबीस घंटे काम किया।

———————–

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top