HimachalPradesh

लॉकअप से फरार चिट्टा तस्कर की तलाश जारी, दर्ज हैं चोरी के 20 केस

Dhali police station

शिमला, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । ढली पुलिस स्टेशन के लॉकअप से फरार हुआ चिट्टा तस्कर आकाश माथुर (23) पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ बाहरी राज्यों में चोरी व सेंधमारी के तकरीबन 20 केस दर्ज हैं। आरोपी आकाश माथुर दिल्ली का मूल निवासी है। खास बात यह है कि वह पहले भी पुलिस हिरासत से फरार हो चुका है। बीते रविवार की रात वह ढली पुलिस स्टेशन के लॉकअप से फरार हो गया था और वहां तैनात पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लग पाई थी। लॉकअप की खिड़की की ग्रिल काटकर वह नौ दो ग्यारह हुआ था। ढली पुलिस को उसके भागने की भनक कई घंटों के बाद लगी थी। शिमला पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। फरारी के दूसरे दिन बाद भी शिमला पुलिस आरोपी को गिरफ्त में नहीं ले पाई। आरोपी की तलाश जारी है।

जानकारी अनुसार शिमला पुलिस आरोपी को दबोचने से चंद कदम दूर है और जल्द उसकी गिरफ्तार होना तय है। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर गाज गिरने की तैयारी है।

शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि लॉकअप से फरार हुआ अभियुक्त पहले भी प्रदेश के बाहर पुलिस हिरासत से भाग चुका है। उसके विरूद्व चोरी व सेंधमारी के लगभग 20 मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं और जल्द उसे गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

लॉकअप की ग्रिल तोड़कर फरार हुआ था आरोपी

आरोपी आकाश माथुर को ढली पुलिस ने बीते 9 जुलाई को भट्टाकुफर में नशीले पदार्थ चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 14.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ था। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था और वह पुलिस रिमांड पर चल रहा था। ढली थाने में इसे हिरासत में रखा गया था। बीते रविवार की रात आरोपी थाने में लगी खिड़की की ग्रिल तोड़कर फरार हो गया था। थाने में डयूटी पर मौजूद पुलिस को इसकी भनक तड़के करीब साढ़े चार बजे लगी।

इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोपी के फरार होने के बाद लॉकअप की गैलरी में लगी खिड़की की ग्रिल टूटी हुई पाई गई तथा ग्रिल से बंधी कम्बल से बनी रस्सी ग्रिल के बाहर लटकी हुई थी। आरोपी आकाश माथुर ने फरार होने के लिए थाने के लॉकअप की गैलरी में लगी खिड़की की ग्रिल से कम्बल को काटकर बनाई गई रस्सी का इस्तेमाल किया था।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top