Gujarat

मोरबी में ट्रैक्टर के साथ लापता हुए 7 लोगों की खोजबीन जारी, 15 घंटे बाद भी सुराग नहीं

मोरबी जिले कीहलवद तहसील के ढवाणा गांव के पास नदी के कोजवे में ट्रैक्टर के साथ बहे लोगों की खोजबीन में जुटे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान।

-फायर ब्रिगेड समेत एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी

मोरबी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोरबी जिले की हलवद तहसील के ढवाणा गांव के पास नदी के कोजवे से जा रहा ट्रैक्टर रविवार रात बह गया। ट्रैक्टर ट्राली में सवार 17 लोग भी ट्रैक्टर के साथ बह गए। घटना की जानकारी होने पर देर रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिससे सोमवार सुबह तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि शेष 7 लोगों की खोजबीन जारी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली में 17 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लोग तुरंत ही तैरकर बाहर निकल गए। कुछ लोग एक दूसरे के सहारे किसी तरह नदी से बाहर निकल आए। एक महिला और पुरुष को फायर की टीम ने किसी तरह बाहर निकाला। कुल 10 लोगों को बचा लिया गया। बाकी 7 लोगों की खोजबीन जारी है।

मोरबी के कलक्टर केबी झवेरी ने बताया कि ढवाणा गांव के पास नदी के पानी में ट्रैक्टर बह गया। इसमें कुल 17 लोग सवार थे। 4 लोग खुद ही बाहर निकल आए, जबकि एक महिला समेत दो लोग पानी में बह गए थे, इनका रेस्क्यू कर लिया गया है। कुछ लोग नदी के दूसरे छोर से बाहर आ गए। इस तरह कुल 10 लोगों का बचाव हुआ है। बाकी लापता लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है।

कलक्टर ने बताया कि गांव के निवासियों के साथ मजदूरी करने आए आदिवासी परिवार के लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर जूना ढवाणा से नवा ढवाणा गांव की ओर जा रहे थे। उसी दौरान नदी के कोजवे को पार करते समय यह हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार मोरबी जिले की हलवद तहसील में रविवार अपराह्न दो बजे से रात 10 बजे तक साढ़े छह इंच बारिश के बाद चारों ओर पानी भर गया। ढवाणा गांव के पास नदी के कोजवे पर पानी आ गया था, जिसकी वजह से रास्ते में ट्रैक्टर पानी के बहाव में बह गया।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय / दधिबल यादव

Most Popular

To Top