
-अभियान के दौरान कुल 01.03 करोड़ रू की हुई वसूली
प्रयागराज, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने के दृष्टिगत् वृहस्पतिवार को नगर निगम कर विभाग की टीम ने गृहकर वसूली अभियान जारी रखा। इस दौरान कई गृहकर दाताओं द्वारा कुर्की की कार्यवाही से बचने के लिए मौके पर ही अपने भवन का गृहकर जमा कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने पार्ट पेमेन्ट कर 31 मार्च के पहले बकाया जमा करने की मोहलत मांगी। इस अभियान के दौरान कुल 01.03 करोड़ रूपए की वसूली की गयी।
नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि सभी जोनल कार्यालयों में प्रचार वाहन तथा कर्मचारी लगाकर गृहकर तथा जलकर की धनराशि जमा किये जाने हेतु निरन्तर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी के साथ ही नगर निगम के समस्त जोनल कार्यालयों एवं गृहकर वसूली जोनल कार्यालय जोन गऊघाट में कर अधीक्षक सुनील शेखर एवं उनकी टीम द्वारा करेली में 32,030 रूपए बकाया होने के कारण भवन पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। उसके उपरान्त भवन स्वामी द्वारा आंशिक भुगतान कर अपने भवन का ताला खुलवाया।
जोनल कार्यालय अल्लापुर में कर अधीक्षक झम्मन सिंह एवं उनकी टीम द्वारा 29,46,702 रूपए बकाया होने के कारण ओनरी सेकेटरी डिस्टिक कॉपरेटिव पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी तथा कृष्णा नगर कीड़गंज पर भी 37,511 रूपया न जमा किये जाने पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
