हरिद्वार, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले के दौरान गंगा में डूब रहे चार कांवड़ियों को एसडीआरएफ के गोताखोरों ने बचाया है। सभी कांवड़ियों को संवेदनशील कांगड़ा घाट पर रेस्क्यू किया गया।
एसडीआरएफ की टीम ने जिन चार युवा कांवड़ियों को रेस्क्यू किया है, उनमें रोहित उम्र 20 वर्ष निवासी शामली उत्तर प्रदेश, करण कश्यप उम्र 24 निवासी बरेली उत्तर प्रदेश, फूल कुमार उम्र 21 निवासी बागपत उत्तर प्रदेश तथा जगदीप उम्र 25 वर्ष निवासी हरियाणा शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह