Chhattisgarh

एसडीआरएफ की  टीम ने इंद्रावती नदी के किनारे से लापता युवक का शव किया बरामद

sdrf ki Vim

जगदलपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कोतवाली थाना में परिजनाें ने रविवार काे एक युवक के लापता हाेने की रिपाेर्ट दर्ज करवाई थी। रिपाेर्ट के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस साईबर सेल की मदद से युवक के लाेकेशन पता लगाया।ग्राम मेटावाड़ा के पास इंद्रावती नदी के किनारे से रविवार काे लापता युवक का मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद हाेने के बाद कोतवाली पुलिस की टीम व एसडीआरएफ की टीम रविवार से इंद्रवती नदी में युवक की खोजबीन कर रही थी। एसडीआरएफ की टीम ने साेमवार शाम काे लापता युवक का शव बरामद कर लिया । परिजनाें ने लापता युवक धीरज पांडे उर्फ साेनू के रूप में पहचान की है। काेतवाली पुलिस ने बरामद शव काे पाेस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज जगदलपुर (मेकाज) भेज दिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि शिवमंदिर वार्ड निवासी युवक धीरज पांडे उर्फ साेनू कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था। इसके बाद रविवार सुबह घर से बिना बताए निकल गए। परिजनों ने युवक की लगातार खोजबीन की। युवक का कहीं भी पता नहीं चलने पर कोतवाली थाना में शिकायत दी गई। पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात मोटरसाइकिल व एक फोन मेटावाड़ा के पास पाया गया, जिसके बाद पुलिस की टीम मेटावाड़ा नदी के पास पहुंची। यहां ऐसी आशंका जताई गई कि शायद युवक नदी में कूद गया होगा। जिसके बाद पुलिस ने नगर सेना सेनानी संतोष मार्बल को मामले की जानकारी दी। एसडीआरएफ की टीम आज युवक के शव काे बरामद कर लिया, परिजनाें ने लापता युवक धीरज पांडे उर्फ साेनू के रूप में शव की पहचान की है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top