Bihar

कटिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पेट्रोलिंग में जुटी

फाइल फोटो

कटिहार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कटिहार जिले के कुर्सेला, बरारी, मनिहारी और अमदाबाद में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर राहत कार्य शुरू किए हैं।

जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों में 49 नावें चलाई हैं, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा सके। इसके अलावा, लाईफ जैकेट और अन्य सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। बीमार लोगों के उपचार के लिए मोबाइल मेडिकल कैम्प चलाए जा रहे हैं और जरूरतमंद क्षेत्रों में बोट एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की गई है।

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर रही हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने में मदद कर रही हैं। बाढ़ से विस्थापित लोगों के लिए राहत शिविर और सामुदायिक रसोई स्थापित की गई हैं, जहाँ शुद्ध पेयजल, प्रकाश और चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

जिला प्रशासन ने पशुओं के लिए भी पशु शिविर लगाए हैं, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को कटाव रोधी कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में संघर्षात्मक सामग्री की व्यवस्था कर ली गई है और आवश्यकतानुसार कटाव रोधी कार्य कर तटबंधों को सुरक्षित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ को लेकर घबराहट में न आएं और आवश्यक सूचनाओं के लिए अधिकारिक सूत्रों पर निर्भर रहें। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन कटिहार आपके साथ है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top